दमोह में ग्रामीणों ने दिया पटवारी के खिलाफ ज्ञापन: बोले- खातों में मुआवजा राशि डलवाने के लिए पैसे मांग रहा

[ad_1]
दमोह41 मिनट पहले
दमोह जिले के वर्धा गांव के दर्जनों ग्रामीणों शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर को हल्का के पटवारी के खिलाफ ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र के पटवारी कल्याण सिंह ने बारिश के दौरान बर्बाद हुई फसलों का सर्वे किया है। जिन किसानों की खेती नदी से काफी दूर थी उनके प्रकरण बनाकर स्वीकृति दी और उनके खातों में राशि डलवा दी है। लेकिन जिन किसानों की जमीन नदी से किनारे लगी थी और पांच 5 फुट पानी में डूब गई थी, उन्हें अभी तक मुआवजा राशि स्वीकृत नहीं हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी के द्वारा लोगों से हजार पांच सौ रुपए लेकर मुआवजा राशि स्वीकृत कराई जा रही है। जो लोग पैसे नहीं दे रहे उनकी मुआवजा राशि स्वीकृत नहीं हो रही है। दर्जनों ग्रामीण कलेक्टर के पास शिकायत लेकर आए हैं। उनकी मांग है कि तत्काल उनके खातों में मुआवजा राशि डलवाई जाए और दोषी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि ज्ञापन लेने वाले प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे शीघ्र ही इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।
Source link