दमोह में गाली देने से रोका तो मारे चाक: शहर के फुटेरा रेलवे फाटक के पास हुई चाकुबाजी, जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

दमोह19 मिनट पहले

दमोह में चाकूबाजी की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हो चुकी है। सप्ताह में एक दो चाकूबाजी कांड सामने आ रहे हैं। शुक्रवार रात फुटेरा रेलवे फाटक बड़ी देवी के पास फिर से एक आरोपी युवक ने 2 युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया।

घायल युवक आयुष असाटी ने बताया कि वह अपने 2 दोस्तों के साथ किसी काम से हटा नाका जा रहा था। फाटक के पास लोकेश रैकवार ने गालियां देना शुरू कर दिया। उसने मना किया, तो आरोपी युवक ने चाकू निकाला और उसे मार दिया। बीच-बचाव करने जैसे ही उसका दोस्त अंशुल मिश्रा सामने आया उसे भी चाकू मार दिया। आयुष का कहना है कि वह राहुल को जानता है, लेकिन उससे दोस्ती नहीं है। घायल अंशुल ने बताया कि आरोपी फाटक के पास खड़े होकर जोर-जोर से गालियां दे रहा था। हमने मना किया, तो वह हमें ही गालियां देने लगा। जब हमने उसे गाली देने से रोका, तो उसने चाकू निकाला और हम दोनों को घायल कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार है। दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button