दमोह में ऑटो पलटा: 1 दर्जन से ज्यादा छात्र हुए घायल, स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे

[ad_1]

दमोह32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दमोह के जबलपुर नाका क्षेत्र में ऑटो पलट गया। जिसमें बैठे एक दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिन्हें जबलपुर नाका पुलिस तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंची। बच्चे स्कूल से छुट्‌टी होने के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे। तभी अचानक भैंस सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 1 बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

गुरु नानक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा दसवीं के छात्र पारस जैन ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद करीब 1 दर्जन बच्चे ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जबलपुर नाका चौकी के आगे बगल से बाइक निकल रही थी तभी अचानक एक भैंस सामने आ गई और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो में बैठे सभी बच्चों को हल्की खरोंच आई हैं। एक बच्चे को चेहरे और सिर में ज्यादा चोट आई है।

बच्चों के हादसे की खबर पुलिस ने उनके परिजनों को दी। कुछ देर बाद सभी के परिजन अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में सभी को इलाज दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button