दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा: ग्रामीण जब खेत जोतने गए तो लाठियां लेकर भगाया

[ad_1]

मुरैनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के गंजरामपुर गांव के ग्रामीणों की जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जब ग्रामीण अपनी जमीन जोतने गए तो उनको लाठियों से खदेड़ दिया। अपने साथ हुए अन्याय को लेकर ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे और एसपी से गुहार लगाई। बता दें, कि गंजरामपुर गांव के अर्न्तगत आने वाले राखन सिंह का पुरा में सियाराम पुत्र मंगल सिंह कुशवाह की जमीन है। उसके पास भूमि र्सर्वे नंबर-161, 231, 236, 240, 241, 242, 243, 244, 246, 247, 248, 258, 260, 288, 292, 295, 296, 350, 1179, कुल किता 19, कुल रकवा 553 आरे एवं सर्व क्रमांक- 347, 348, 349, 359, कुल किता 4, कुल रकवा 0.84 जमीन है। 24 अक्टूबर 2022 को वह अपनी जमीन पर गेहूं व सरसों बोने के लिए गया तो वहां पहले से मौजूद मवासीराम, लालराम, जयनारायण, मूलचंद व अन्य लोगों ने उन्हें खेत जोतने से रोक दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे उसे मारने के लिए आमादा हो गए तथा जान से मारने की धमकी दे डाली।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button