दतिया मेडिकल कॉलेज में होगी 120 MBBS स्टूडेंट्स की भर्ती: डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने की खुशी जाहिर, नेशनल मेडिकल कमीशन ने भेजा अनुमती पत्र

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Dean Dr Dinesh Udeniya Expressed Happiness, National Medical Commission Sent Permission Letter
दतिया8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदेनिया को गुरुवार को एक पत्र मिला, जो नेशनल मेडिकल कमीसन दिल्ली ने भेजा था। उक्त पत्र में महाविद्यालय को पांचवे बैच को भर्ती करने के अनुमती मिली है। डॉ दिनेश ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। क्योंकि हम इस साल भी 120 एम बी बी एस स्टूडेंट्स को भर्ती करेंगे।
इस अनुमति के आने से सभी चिकित्सा शिक्षकों और स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। उपरोक्त जानकारी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने दी है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us