दतिया में सड़क हादसा: रोड किनारे खड़े अधेड़ में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Unknown Vehicle Hit A Middle aged Standing On The Roadside, Seriously Injured, Hospitalized
दतिया21 मिनट पहले
जिगना थाना अंतर्गत दिनारा-दतिया रोड पर स्थित टोल प्लाजा के पास रविवार देर शाम करीब 5 बजे अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सेवड़ा चुंगी निवासी रमानंद शर्मा रविवार को अपने गांव उदगुवां गया था। घर वापस लौटते समय रास्ते में टोल प्लाजा के पास किसी काम से खड़े हो गए। तभी दिनारा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। राहगीरों ने मदद कर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, सूचना के बाद जिगना पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us