Chhattisgarh

BILASPUR : डीईओ ने समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों को कार्रवाई की दी चेतावनी

बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने शिक्षकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। समय पर नहीं आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। साथ की अर्द्धवार्षिक और बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए समय पर कोर्स पूरा करने के लिए कहा है।

डीईओ कौशिक ने स्कूलों में बच्चों के बेसलाइन आकलन का अवलोकन करने के लिए कहा और शिक्षकों को आने वाले समय में बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट अपने पास ही रखने के निर्देश दिए। पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त समय निकालकर कोचिंग उपलब्ध कराएं। ताकि बोर्ड परीक्षा में कमजोर बच्चे बेहतर अंक से पास हो सकें। इस दौरान कोई भी दिक्कत आने पर अवगत कराने की बात कही। हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों का प्रायोगिक परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। जिन स्कूलों में लैब की सुविधा नहीं हैं, वे आसपास के संबंधिक स्कूलों के लैब से बच्चों को प्रैक्टिकल करवा सकते हैं।

जहां लैब हैं, मगर संसाधन की कमी है। ऐसे स्कूलों के प्राचार्य लिखित में विभाग को अवगत कराएं। इसको संसाधन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि सभी बच्चे बेहतर तरीके से लैब में प्रैक्टिल कर सकें। अर्द्धवर्षिक और बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले विभागीय टेस्ट समय पर लेने के लिए कहा है। सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से टेस्ट में शामिल होने के लिए निर्देश जारी करने का आदेश दिया है। ताकि बच्चों की कमजोरी के बारे में पता चल सके। उसके मुताबिक योजना बनाकर पढ़ाया जा सके। वहीं, कोरोना काल के बाद से बच्चों में लिखने की आदत छूट चुकी है। उसे फिर से आदत में डालने के लिए बच्चों को लिखने के लिए ज्यादा से ज्यादा होम वर्क प्रदान करें और रोजाना होम वर्क की जांच की जाए।

Related Articles

Back to top button