दतिया में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बेटे की मौत, पिता ग्वालियर रेफर

[ad_1]
दतिया35 मिनट पहले
गुरुवार देर शाम करीब साढे 6 बजे दिनारा रोड पर स्थित गांव चोपरा के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया, वहीं बेहतर उपचार के लिए पिता को ग्वालियर रेफर किया है।
वनवास गांव निवासी 62 वर्षिय विजय पाल सिंह यादव अपने 40 वर्षीय लड़के प्रतीपाल के साथ बाइक पर सवार होकर दतिया आ रहे थे। रास्ते मे गांव चोपरा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में दोनों पिता-पुत्र को गंभीर हालत में राहगीरों ने जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पिता विजयपाल सिंह को बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया है। वहीं प्रतिपाल को मृत घोषित कर दिया।
Source link