दतिया में रफ्तार का कहर: स्कूटी सवार ने वृद्ध को किया घायल, सिर में आई गम्भीर चोटें, अस्पताल में किया भर्ती

[ad_1]
दतिया6 मिनट पहले
जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भाण्डेर थाना अन्तर्गत सोमवार रात करीब आठ बजे जीवन मिशन स्कूल के समीप एक स्कूटी सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे राहगीरो ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है, वही स्कूटी सवार मौके से भाग निकला।
कस्बा भांडेर के विधायक कॉलोनी में निवासी 58 वर्षीय वृद्ध उस्मान खान पिता करीम खान किसी काम से बाज़ार गए हुए थे। घर लौटते समय रास्ते मे जीवन मिशन स्कूल के पास स्कूटी क्रमांक एमपी 07 एसडी 3784 के चालक ने वृद्ध में टक्कर मार दी। घटना में वृद्ध को सिर में गम्भीर चोट आई है। जिसे राहगीरो ने उपचार के लिए भाण्डेर अस्पताल में भर्ती किया है। जहां वृद्ध का उपचार जारी है। वही स्कूटी सवार मौके देख घटना स्थल से भाग निकला।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us