दतिया में युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास: चूहा मार दवाई खाई, 1 घंटे बाद आई उल्टियां, डॉक्टर्स बोले- अब सुरक्षित

[ad_1]
दतिया28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भांडेर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 18 साल की युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजन युवती को लेकर भांडेर अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद युवती को जिला अस्पताल रेफर किया।
जानकारी के अनुसार, भांडेर निवासी एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार शाम करीब पांच बजे चूहा मार दवा खा लिया था। इस के बाद युवती को देर शाम करीब सात बजे उल्टियां हुईं। लगातार होने वाली उल्टियां देखकर तत्काल परिजन उसे भांडेर अस्पताल पहुंचे। यहां युवती ने चूहा मार दवा खाने की पुष्टि की। इसके बाद हालत खराब होने पर उसे भांडेर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में रात करीब साढ़े नौ बजे युवती को भर्ती किया। यहां प्राथमिक इलाज कर उसे मेटरनिटी वार्ड में भर्ती किया। फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर है। युवती ने यह कदम क्यों उठाया इस का कारण अज्ञात है।
Source link