दतिया में युवक को गोली मारी: उधार की रकम वापस लेने गया था, जिला अस्पताल में भर्ती; आरोपी फरार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Went To Withdraw The Loan Amount, Was Admitted To The District Hospital; Accused Absconding
दतिया20 मिनट पहले
दतिया के बड़ोनी थाना अंतर्गत सोमवार रात उधार की रकम वापस लेने गए युवक को गोली मार दी। युवक को गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घायल सतेन्द्र यादव ने बताया कि वह उनाव रोड पर स्थित प्राक्षी होटल के पास दूध की दुकान चलाता है। उसने करीब 6 महीने पहले उनाव रोड निवासी प्रकाश कुशवाहा को मिठाई की दुकान खोलने के लिए 80 हज़ार रुपए दिए थे। प्रकाश कल देर शाम दुकान पर आया और बोला कि बड़ोनी चलो वहां मेरे मामा तुम्हें पैसे दे देंगे। इस पर सतेंद्र प्रकाश के साथ चला गया। रास्ते में बड़ोनी थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर और खोड़न के बीच रेलवे पुल के पास प्रकाश कुशवाहा ने बाथरूम करने की कह कर गाड़ी रोकी और इसी बीच किसी अज्ञात अरोपी ने फायर कर दिए। गोली सतेंद्र के पीछे सिर के नीचे लगी और दोनों अरोपी फ़रार हो गए।
जख्मी हालत में पहुंचा थाने
बड़ोनी पुलिस ने बताया कि युवक रात करीब 9 बजे लहूलुहान हो कर थाने पहुंचा और गोली लगने की बात कही। जिसके बाद उस तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। साथ ही युवक के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ एएस कुशवाहा ने बताया कि युवक के पीछे सिर के नीचे घाव है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू में भर्ती किया है। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने पर ही गोली की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी।
Source link