दतिया में मुनीम के साथ लूट: आंखों में मिर्ची डालकर ले गए डेढ़ लाख रुपए, पुलिस तलाश में जुटी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- One And A Half Lakh Rupees Were Taken By Putting Chilli In The Eyes, The Police Started Searching
दतिया5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिविल लाइन थाना अंतर्गत चोपरा गांव के पास कबाड़े व्यापारी के मुनीम के साथ लूट का मामला सामने आया है। मुनीम दिनारा की पार्टी से डेढ़ लाख रुपए लेकर दतिया आ रहा था। तभी रास्ते मे दो अज्ञात बदमाशों ने मुनिम की बाइक को रोका और आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक बेग में रखे केश को लूट लिया। वही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिद्धार्थ कालोनी निवासी जितेन्द्र पिता द्वारका प्रसाद यादव उम्र 36 साल झांसी बाईपास रोड पर अखलेश यादव के कवाड़े के गोदाम में मुनीम का काम करता है। वह शनिवार शाम दिनारा में रानू राज टीला वाले सेठ से एक लाख पचास हजार रुपये काले रंग के बैग में लेकर आ रहा था। जैसे ही वह चौपरा गांव से निकला कि पीछे से एक बाइक पर बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया और पीछे बैठे बदमाश ने पन्नी में से मुट्ठी भरकर मुनिम की आंखों में मिर्ची का पाऊडर फेंककर मारा। जिससे उसकी आंख में जलन होने लगी। तभी बदमाशो ने मौका पाकर मुनिम से बेग छीन भाग निकले। इसके बाद मुनिम ने हंड्रेड डायल को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Source link