दतिया में बाप-बेटे ने युवक को मारी गोली, मौत: रंजिश के चलते मस्जिद के पास घेरा, आंखों में डाली मिर्ची

[ad_1]
दतिया42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया में बुधवार शाम करीब 6 बजे रंजिश के चलते पिता पुत्र ने एक युवक को घेर कर गोली मार दी। आरोपियों ने पहले युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डला बाद में उसे कट्टे से गोली मार दी। युवक के पेट मे गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
रंजिस के चलते मारी गोली
स्थानीय तलैया मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय युवक भूरे उर्फ सकील खान का बाँसपूरा मोहल्ला निवासी सकूल खा से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगो के मुताबिक शाम करीब 6 बजे जब भूरे घर के बहार राईन मस्जिद के पास खड़ा हुआ था। तभी आरोपी सकूल अपने दो बेटे फईम और नईम के साथ आया और भूरे की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल उसे पेट मे गोली मार भाग निकले। इस के बाद आस पड़ोस के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसे प्राथमिकी जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मेरे पिता अभी जिंदा है
मौके पर पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल में मृतक युवक को देख जमकर हंगामा किया। इस बीच मृतक के लड़के का कहना था कि मेरे पिता अभी जिंदा है। डॉक्टर इन का इलाज क्यों नहीं कर रहे, इस पर अस्पताल चौकी प्रभारी भदोरिया ने उन्हें समझाया तब वह पीएम के लिए तैयार हुए।
पुलिस जांच में जुटी
एसडीओपी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी परिजनों के बयान नहीं हुए हैं घटनास्थल का मुआयना कर आरोपी की तलाश जारी है।
Source link