दतिया में बाइक फिसलने से हुआ हादसा: सड़क पर डली बजरी पर फिसली बाइक, घायल व्यक्ति को किया झांसी रेफर, पांच साल का नाती सुरक्षित

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • The Bike Slipped On The Gravel On The Road, The Injured Person Was Referred To Jhansi, The Five year old Grandson Was Safe

दतिया29 मिनट पहले

बड़ोनी थाना क्षेत्र के छता रोड पर बाइक स्लिप हो जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया है, वही व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार उसका पांच साल का नाती सुरक्षित बच गया। घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की बताई गई है, बड़ोनी कस्बा निवासी 50 वर्षिय सेवक पाल अपने नाती कार्तिक और बहू प्रियंका के साथ बाइक पर सवार हो कर बहू के मायके गांव छता गया हुआ था।

यहां उनकी बहू रुक गई और नाती के साथ सेवक बाइक से रात करीब आठ बजे घर लौट रह रहा था। तभी रास्ते मे छाता रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास नहर की पुलिया के पहले सड़क पर डली बजरी पर उसकी बाइक सिलिप हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए झांसी रेफर किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button