दतिया में दो बाइकों की भिड़ंत: दीपावली की खरीददारी कर लौट रहा था वापस, उनाव रोड पर हो गया एक्सीडेंट; जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Was Returning After Shopping For Diwali, Accident Happened On Unao Road; Admitted To District Hospital
दतिया24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया में शुक्रवार रात करीब आठ बजे उनाव रोड गाड़ी घाट के पास दो बाइकों की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेरसा गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल पिता प्रकाश अहिरवार दतिया से दीपावली पर्व को लेकर बाजार से खरीददारी कर घर वापस लौट रहा था। रास्ते मे वह उनाव रोड गाड़ी घाट के पास पहुंचा ही था कि, सामने से आ रहे सरसई गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल पिता रामप्रकाश से टक्कर हो गई।
इस हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नही कराई है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us