दतिया में ट्रैफिक मैनेजमेंट: बाजार में चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद, बाजार में 40 जवान रहेंगे तैनात

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Entry Of Four Wheelers In The Market Closed, 40 Soldiers Will Be Stationed In The Market
दतियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

दीपावली पर्व पर बाजार में उमड़ने वाली ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 24 अक्टूबर सोमवार दीपावली है। इस दिन टाउन हॉल, पटवा, तिराह, किला चौक, बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है। भीड़ को ध्यान में रखकर यातायात के लिए दीपावली आज से सभी तीन पहिया वाहन (ऑटो, कार, लोडिंग वाहन), चार पहिया वाहन को इन क्षेत्रों बाजारों में क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
शहर में नई पार्किंग भी ऐसे वाहनों को रोकने के लिए बना दी गई है। मीट मंडी के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है। वही बाजारों में दो पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। बेतरतीब पार्किंग से पूरे रोड़ पर बड़ा जाम सुबह से शाम तक लगा रहता है।
पुलिस ने नई पार्किंग बनाई
शहर में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और बाजारों में वन वे नो एंट्री त्योहारी सीजन तक पुलिस ने वाहनों को खड़े करने के लिए नई पार्किंग बनाई है। राजगढ़ चौराहे से आने वाली टैक्सी और चार पहिया वाहन, टाउन हॉल से मन्टी वाली गली से तलैया मोहल्ले होते हुए, मीट मार्किट जाएगी। यहीं इन वाहनों के लिए पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था की है। साथ ही यह व्यवस्था सिर्फ 25 तक रहेगी।
शहर में 40 ट्रैफिक कर्मी तैनात
यातायात पुलिस का कहना है कि शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कुल 40 जवान, एक, 1 सूबेदार, दो सब- इंस्पेक्टर हर समय मुस्तैद रहते हैं। लेकिन इस बार भीड़भाड़ वाली जगहों पर एक-एक प्वॉइंट और बढ़ा दिया गया है। ये सभी लोग दो शिफ्टों में शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगे हैं।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी
सूबेदार यातायात नईम खान ने बताया कि पूरा शहर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हमने 40 से ज्यादा जवानों को लगाया है। बाजार और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
Source link