दतिया में किसान से साथ मारपीट, घायल: चरते-चरते खेत में घुस गई थी भैंस, रखवाली कर रहे पिता-पुत्र ने गाली दी, मना किया तो पीटा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • The Buffalo Had Entered The Field While Grazing, The Father son Guarding Abused Them, If They Refused, They Beat Them.

दतिया27 मिनट पहले

फुलेरा गांव में सोमवार दोपहर पिता-पुत्र ने मिलकर एक किसान को जमकर पीटा। घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, किसान की भैंस आरोपियों के खेत में घुस गई थी। तभी फसल की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र ने उसे रोका और दोनों में विवाद छिड़ गया। किसान ने विरोध किया तो दोनों उसे पीटने लगा।

फुलरा गांव निवासी भाग चंद्र ने बताया कि वह दोपहर 12 बजे अपनी भैसों को चराने ले जा रहा था। तभी एक भैंस अरोपी महेश राजपूत के खेत में घुस गई। यह देख महेश और उसका बेटा रवि नाराज हो गए और गली गलौच करने लगे। किसान ने विरोध किया तो बाप-बेटे ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित भांग चंद्र को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button