दतिया में किसान के साथ लूट: भैंस खरीदने आए किसान से बदमाशों ने लूटे 1 लाख रुपए और बाइक, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • The Miscreants Looted 1 Lakh Rupees And Bikes From The Farmer Who Came To Buy Buffalo, Police Engaged In Investigation

दतिया28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया के गांव कुम्हरिया में आकर मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदने आना एक किसान को महंगा पड़ा। किसी शातिर गिरोह ने उन्हें लौटते वक्त रास्ते मे अपना निशाना बनाते हुए,एक लाख रुपए और बाइक लूट ली। इतना नही बदमाशो ने उनके साथ जमकर मारपीट की,घटना के बाद राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना उन्नाव थाना अंतर्गत रविवार दोपहर तीन बजे की कामद और नरगड़ गांव के बीच की बताई गई है।

नरगड़ गांव निवासी घायल 50 वर्षीय संतोष यादव ने बताया कि आज दोपहर वह गांव के ही खाती बाबा मंदिर के पुजारी नरेशदास महाराज के साथ गांव कुम्हरिया हरियाणा की मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदने गया था। भैंस पसंद नहीं आने पर वह अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कामद और नरगड़ के रास्ते पर गैस एजेंसी के पास 2 अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और कट्टा अड़ाकर भैंस खरीदने के लिए जेब मे रखे एक लाख रुपए और बाइक लूट ली। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों के साथ जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए। दोनो घायलो का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वहीं उनाव पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button