दतिया में किसान की मौत: खेत पर मूंगफली उखाड़ने गया था, आकाशीय बिजली गिरी

[ad_1]
![]()
दतिया6 घंटे पहले
दतिया के इंदरगढ़ कस्बा के गांव बगुर्धन में खेत मे लगी मूंग फली उखाड़ने गए एक किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बगुर्धन गांव निवासी 37 वर्षिय मलखान अहिरवार अपने खेत में लगी मूंगफली की फसल को उखाड़ने के लिए गया था। इसी दौरान आकाश में छाए बादल और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में अचानक आसमान से आकाशीय बिजली गिर गई। जिसने मलखान को अपनी चपेट में ले लिया। बिजली की चपेट में आते ही युवक बुरी तरह झुलश गया। परिजन आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए इंदरगढ़ अस्पताल ले कर पहुंचे। जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us




