दतिया में कल 5 घंटे रहेगी बिजली कटौती: जानिए किन क्षेत्रों की रहेगी सप्लाई बंद

[ad_1]
दतिया8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र राजघाट पर मेन्टीनेंस कार्य किये जाने के कारण 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र राजघाट दतिया से संचालित 11 केव्ही राजघाट फीडर, सीतासागर फीडर एवं मोटल फीडर की विद्युत सप्लाई कल सुबह 7 बजे से11 बजे तक बंद रहेगी।
जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें राजघाट कॉलोली, राधाकांत अग्रवाल, शर्मायु दवाखाना, दूरदर्शन,पटेल कॉलोनी, गुरूनानक कॉलोनी, ज्योति नगर, मंगल ढ़ाबा, पुलिस लाईन, रामनगर मस्जिद, सिद्धार्थ कॉलोनी से संबंधित क्षेत्र, राजघाट कॉलोनी मंत्री जी बंगले से संबंधित क्षेत्र, हनुमान गढ़ी, दूध डेयरी, फिल्टर प्लांट, राजघाट तिराहा, कृष्णा पैलेस, कचहरी, बुन्देला कॉलोनी, सिविल लाईन से संबंधित क्षेत्र, लाला का ताल, होटल मोटल, तरन तारण, गोविन्द गंज, पट्ठापुरा, टाउनहॉल, पुरानी जेल, हड़ापहाड़ और 132 केव्ही सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र शामिल है। वही विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।
Source link