दतिया मंड़ी में किसानों ने किया हंगामा: मंडी प्रबंधन और व्यापारियों की तानाशाही से थे परेशान, एसडीएम ने कराया मामला शांत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Were Troubled By The Dictatorship Of Market Management And Traders, SDM Pacified The Matter
दतिया29 मिनट पहले
दतिया में इन दिनों मंडी प्रशासन की तानाशाही से किसान परेशान हैं। मंडी प्रबंधन और व्यापारियों की मनमानी से परेशान किसान सोमवार को सड़कों पर उतर आए। मंडी प्रबंधन और व्यापारियों की तानाशाही के शिकार किसानों ने पहले तो मंडी गेट पर ताला जड़ दिया। उसके बाद सेंवड़ा दतिया स्टेट हाईवे पर आड़े ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया। लगभग ढाई घंटे यह चलता रहा, किसान जमकर हंगामा करते रहे, बाद में दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा और एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
किसानों का आरोप है कि मंडी में व्यापारी पहले तो किसानों की फसल की बोली कम दामों में लगाते हैं,उसके बाद तौल में किसानों का माल कम तौलते है बाद में 15 से बीस दिन तक पैसे नहीं देते हैं। हमारे घरों में चाहे शादी हो या कोई कार्यक्रम फिर भी व्यापारी मौके पर पैसे नहीं देते हैं। किसानों के साथ हो रहे अन्याय के चलते हमने आज चक्का जाम किया है।
मंड़ी प्रशासन की अनियमितताओं से परेशान किसान
खरीद के बाद नगद रुपए नहीं देने व कम दाम में फसल खरीदने के विरोध में किसानों ने मंडी के सामने जाम लगा दिया है, जिससे सड़क से निकलने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी प्रशासन में एक नहीं बल्कि कई अनियमितताएं हैं। व्यापारी किसानों से कम कीमत में धान खरीद रहे हैं जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है, जाम की खबर लगने के बाद एसडीएम ऋषि सिंघई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके काफी समझाने के बाद किसानों ने जाम हटाया।
एसडीएम ने किया समस्या का निराकरण
एसडीएम ने किसानों की मांगों को हल करने का आश्वासन भी दिया, एसडीएम का कहना है व्यापारी और किसानों के बीच सामंजस ना होने के कारण मामला उलझ रहा है। इस कारण किसानों को कई परेशानी आ रही है। आक्रोश में आकर किसानों ने मंडी में जाम लगा दिया था, उन्हें आश्वासन देकर समस्या का निराकरण किया गया है।
एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई ने कहा कि अब किसानों के साथ मंडी में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी किसानों के पैसे खरीदी के तत्काल बाद दिलाए जाएंगे, तौल में भी कोई कटौती नहीं होगी। हम किसानों के साथ ज्यादती नहीं होने देंगे।
Source link