दतिया बिजली कटौती अपडेट: कई इलाकों में रहेगी 3 घंटे बिजली बंद

[ad_1]
दतिया30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया में 11 केव्ही बस स्टैण्ड़/ उनाव रोड़ और 11 केव्ही होलीपरुा फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 11 केव्ही बस स्टैंड/उनाव रोड़ एंव 11 केव्ही होलीपुरा फीडर की विद्युत सप्लाई कल शनिवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बंद रहगी। जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उमनें भांडेर रोड़, देहात थाना, करन सागर, छात्रावास, सुंदरानी पेट्रोल पंप, हाउसिंग बोर्ड कॉलौनी, बम-बम महोदव से संबंधित क्षेत्र, राजगढ़ चौराहा, पवैया का बाग, होलीपरु, भदौरिया की खिड़की बाहर से संबंधित क्षेत्र शामिल है। विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us