दतिया जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत: परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप

[ad_1]

दतिया43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। जिसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि नॉर्मल डिलीवरी के हालात में भी ऑपरेशन का प्रयास किया गया। लापरवाही के चलते पेट में पल रहे बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई।

सेवढ़ा निवासी प्रमोद सेन ने अपनी गर्भवती पत्नी रीना को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया कि हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही थी। कई घंटे तक उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती रखा और दोपहर में अचानक महिला और उसके पेट मे पल रहे बच्चे की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर परिवार और गांव के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए। और डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

पीड़ित के अनुसार, चिकित्सक की लापरवाही से उसकी पत्नी और होने वाले बच्चे की मौत हुई। आरोप है कि नॉर्मल डिलीवरी की स्थिति होने के बावजूद चिकित्सकों ऑपरेशन की स्थिति बताते रहे। ऑपरेशन होने के पहले ही दोनों की मौत हो गई। वहीं मामला बढ़ता देख डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए। मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ आर बी कुरेले का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button