दतिया के व्यापारी को किडनैप कर मांगे 50 लाख: तीन दिन बाद पुलिस ने छुड़ाया, नरवर क्षेत्र के जंगल से तीन किडनैपर गिरफ्तार

[ad_1]

शिवपुरी5 घंटे पहले

शिवपुरी जिले के मगरौनी थाना क्षेत्र से दतिया के रहने वाले एक व्यापारी को किडनैप कर लिया गया था। बदमाशो ने 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने तीसरे दिन किडनैपरों से अपहृत को छुड़ा लिया। तीन किडनैपरों को भी गिरफ्तार किया है।

दतिया का रहने वाला अमजद खान भैंस खरीदने और बेचने का व्यापार करता है। अमजद और उसका भांजा आरिफ नरवर और मगरोनी क्षेत्र में भैंसों को खरीदने के लिए निकले हुए थे। दोनों नरवर बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति से मिले थे, जो उन्हें अच्छी भैंस दिखाने के नाम पर ग्राम पीपलखाड़ी के जंगल में ले गया। अंदर जाकर तीन अन्य लोग मिले तो उन्होंने अमजद को पकड़ लिया। आरिफ से बोला कि इसको तो हमने किडनैप कर लिया है, तुझको अपनी जान बचाई है तो तू यहां से भाग जा। आरिफ वहां से भाग आया और अगले दिन यानी 1 नंवबर को आरिफ ने नरवर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में एक नाम दर्ज बाकर खान निवासी ईटा अरोरा इंदरगढ़ सहित तीन के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर बदमाशों की पड़ताल में जुटी थी।

किडनैपर ने मांगी 50 लाख की फिरौती

इधर किडनैपर लगातार अपहृत के परिजनों से फोन पर बात कर फिरौती के 50 लाख रुपए के देने का दबाब बना रहे थे। पुलिस भी सक्रिय थी। किडनैपर को फिरौती की रकम देने की जगह किडनैपर के साथ फिक्स हुई। बुधवार को अपहृत का भाई डमी रुपए लेकर सिद्ध बाबा वाली पहाड़ी के नीचे मैदान में पहुंचा। टॉर्च से इशारा किया तो पहाड़ की तरफ से आवाज आई कि कौन है, इस पर अपहृत के भाई ने बताया कि मैं अपहृत का भाई हूं। भाई ने बदमाशों को डमी पैसों का बैग बदमाशों को पकड़ाया और अपने भाई को साथ लिया।

इसके बाद पुलिस ने बदमाशों विजय बरार व रायसिंह बघेल निजामपुर मगरौनी और लायकराम आदिवासी निवासी नई बस्ती खोड़न मगरौनी को पकड़ लिया। बाकर खान मौके से फरार हो गया। बता दें कि जब बदमाशों ने अमजद को पकड़ा था तो उसके पास 80 हजार रुपए रखे हुए थे, इसमें से पुलिस ने बदमाशों के पास से 25 हजार 500 रुपए व हथियार बरामद कर लिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button