National

सपा नेता ने नगर निगम की टीम को राइफल लेकर दौड़ाया

वीडियो वायरल

प्रयागराज । समाजवादी पार्टी के नेता अमरनाथ मौर्या का राइफल लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। निगम की टीम विवेकानंद पार्क के पास जेसीबी लगाकर सफाई करवा रही थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सपा नेता हाथ में राइफल लेकर तेजी से पार्क के पास आ रहे हैं। बता दें कि अमरनाथ मौर्या लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से सपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। दरअसल प्रयागराज की प्रीतम नगर कॉलोनी में एसटीपी से सटी हुई कुछ जमीन है, जिस पर पिछले दो-तीन सालों से गणेश पूजा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूजा कमेटी और मोहल्ले के लोग शामिल होते हैं और 9 दिनों तक चलने वाली इस गणेश पूजा में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।  सितंबर में फिर से गणेश पूजा होनी है।  इसलिए जमीन को साफ करने के लिए नगर निगम को बुलाया गया था।  नगर निगम की टीम सफाई कर ही रही थी कि वहीं अमरनाथ मौर्या पहुंच गए और सफाई का विरोध करने लगे।  जब नगर निगम के कर्मचारी नहीं माने तो वो अपनी राइफल लेकर कर्मचारी से बात करते हुए और राइफल लेकर एक तरफ दौड़ पड़े।  

Related Articles

Back to top button