स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन: बड़ागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

[ad_1]
टीकमगढ़38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शासन के निर्देश पर जिले भर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ागांव बीएमओ डॉ. शांतनु दीक्षित के निर्देशन में आयोजित शिविर में 22 लोगों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर रक्तदान किया।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. विकास जैन ने बताया कि शिविर के दौरान आलोक नगरया लैब टेक्नीशियन, आशीष आग्नेय लैब टेक्नीशियन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बीएमओ डॉ. शांतनु दीक्षित ने कहा कि रक्तदान करना सामाजिक एकजुटता का महत्वपूर्ण प्रतीक है। इसलिए सभी को रक्तदान कर किसी अन्य जरूरतमंद के जीवन को बचाने में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने में सहायता जरूर मिलती है। रक्तदान शिविर में बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर्स, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ नगर वासियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर नगर के वरिष्ठ व्यापारी राकेश गुप्ता सहित कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं ईशानिका फाउंडेशन की ओर से भी टीकमगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था की ओर से ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र बांटे गए।

Source link