ग्रामसभा में सरपंच और पंच पति ने सचिव को पीटा: सचिव संगठन संघ ने CEO को ज्ञापन सौंपकर उठाई कार्रवाई की मांग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Secretary Organization Association Submitted A Memorandum To The CEO And Raised The Demand For Action
सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

गांधी जयंती के मौके पर ग्राम सभा के दौरान एक ग्राम पंचायत में सरपंच और पंच पति ने सचिव के साथ मारपीट कर दी। सचिव की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मामला, सीहोर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़खेड़ा हसन का है। रविवार को गांधी जंयती के मौके पर ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजित की गई थी, सचिव पूनम चंद तिवारी का आरोप है कि पंच पति सलमान, सरपंच हेमसिंह लोधी और एक व्यक्ति ने उसके साथ अभद्रता की, विरोध करने पर मारपीट भी की।
अहमदपुर थाना पुलिस ने फरियादी सचिव की शिकायत पर सरपंच सहित 3 लोगों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। घटना को लेकर सचिव संघठन संघ मप्र के जिला पदाधिकारियों ने विरोध जताया और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जिनका कहना था कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, कार्रवाई न होने की स्थिति में वह आंदोलन में लिए बाध्य होंगे।
Source link




