Chhattisgarh

दंतेवाड़ा : रियासत कालीन परंपरानुसार राजपरिवार ने मांईजी को विनय पत्रिका सौंपा

दंतेवाड़ा ,01 अक्टूबर। जिले के मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ में शुक्रवार को अश्वनी शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के शुभ अवसर पर रियासत कालीन परंपरा का निर्वहन करते हुए बस्तर दशहरा के मावली परघाव पूजा विधान में शामिल होने के लिए आमंत्रण सौपा गया। बस्तर राजपरिवार के कमलचंद्र भंजदेव एवं मांझी चालाकियों का दल मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ पहुंचकर माता के दर्शन-पूजन कर राजपरिवार के राजगुरु द्वारा संस्कृत में लिखे गये विनय पत्रिका अक्षत, सुपारी सहित मावली-मणिकेश्वरी देवी एवं मां दंतेश्वरी के चरणों में अर्पित कर बस्तर दशहरा में सम्मलित होने माईजी से विनती की गई।

शुक्रवार को राजपरिवार के सदस्य दंतेवाड़ा पहुंचने पर कमलचंद भंजदेव एवं अन्य सदस्यों का मंदिर के पुजारियों, मांझी, मुखिया, चालकी, एवं सेवादारों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी मंदिर में विधिविधान के साथ बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर राज परिवार द्वारा बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए पंपरानुसार मां दंतेश्वरी को विनय पत्रिका दिया। इस मौके पर राजपरिवार के कमलचंद्र भंजदेव एवं अन्य सदस्यों द्वारा मंदिर के पुजारियों को विनय पत्रिका सौंपी गई।

Related Articles

Back to top button