थाने में नहीं चली बदमाशों की नौटंकी: ऐसे खुला मोबाइल चोरी का राज, पहले कहा छोड़ देते हैं, फिर लालच देकर की मोबाइल लुटेरों से पूछताछ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • This Is How The Secret Of Mobile Theft Is Revealed, Where Do They Leave First, Then They Interrogate Mobile Robbers By Luring Them

इंदौरएक घंटा पहले

मोबाइल लुटेरों से पूछताछ करने में भंवरकुआं पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। पुलिस ने जिन तीन लुटेरों को पकड़ा उनमें से एक पूछताछ के दौरान मिर्गी होने का नाटक करने लगा। उसने अपनी जुबान में भी कट लगा लिया। इसे देख अफसर घबरा गए। लेकिन वहां मौजूद सिपाहियों ने कहा कि ये बदमाश नौटंकीबाज हैं। तब पुलिस अफसरों ने सख्ती दिखाई तो बदमाशों ने मोबाइल लूट की एक के बाद एक कई घटनाओं का खुलासा कर दिया। इधर, एक अन्य आरोपी जिसे पुलिस ने अक्टूबर में ही मोबाइल चोरी केस में जेल हुई थी उसे भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।

TI शशिकांत चौरसिया की टीम ने मोबाइल लूटने वाले बाबू उर्फ बेड़िया, रोहित उर्फ लिबर्टी, मुकेश सिंह को पकड़ा था। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। आरोपियों ने सरस्वती नगर में मीनल अग्रवाल के साथ लूट की वारदात की थी। आरोपियों ने नशे के लिये वारदात को अंजाम देना बताया था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर करीब 39 मोबाइल जब्त किये थे।

जीभ काटी तो कभी मिर्गी के दौरे का नाटक करने लगे
अफसरों के मुताबिक मुख्य आरोपी बाबू उर्फ बडिया और रोहित उर्फ लिबर्टी शातिर अपराधी है। वह स्मैक और ब्राउन शुगर का नशा करता है। इस कारण वह कई बार पुलिस की पकड़ में आ चुका है। इस बार मोबाइल चोरी में पकड़े जने पर उसने जीभ काट ली। इसके बाद खून की उल्टी करने लगा। एक बार तो उसने मिर्गी के दौरे की नौटंकी भी की। इससे पुलिसकर्मियों में घबराहट पैदा हो गई।

एक बार टीआई ने कह दिया कि इन्हें तुरंत अस्पताल भेजकर कोर्ट में पेश कर दो। इस दौरान सिपाहियों ने बताया कि इनकी कई जगह से जीभ कटी है। यह इस तरह के नाटक करते हैं ताकि पुलिस की कार्रवाई से बच जाएं। इसके बाद उन्हें लालच देकर जुर्म कबूलवाए गए। तब उन्होंने कई अपराधों का खुलासा किया।

भंवरकुआ में मोबाइल लूट की वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें 2 संदिग्ध युवक स्कूटर से जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के बाद ही व्यापारियों के कनेक्शन और दुबई तक का नेटवर्क पकड़ में आया।

भंवरकुआ में मोबाइल लूट की वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें 2 संदिग्ध युवक स्कूटर से जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के बाद ही व्यापारियों के कनेक्शन और दुबई तक का नेटवर्क पकड़ में आया।

रिश्तेदारों को दिए मोबाइल, फिर भी नहीं हो पाएं ट्रेस, ट्रैकिंग पर लेते ही पकड़े गए
आमतौर पर लूट या चोरी की शिकायतों को लेकर थाने पर शिकायत लेने के बदले सिटीजन कॉर्प पर पुलिस शिकायत अपलोड करने की बात कहती है। ऐसे में अपराधियों ने लूटे गए मोबाइल को दुकानदारों को नहीं देकर उन्हें अपने रिश्तेदारों को दे दिया था। लेकिन पुलिस मोबाइलो को ट्रेस नहीं कर पाई। बाद में मीनल अग्रवाल के मोबाइल में सीसीटीवी आने के बाद पुलिस ने उस मोबाइल को ट्रेकिंग पर डाल दिया था। ट्रैकिंग पर डालते ही आरोपियों से जुड़ा हुआ बदमाश दिनेश पकड़ा गया। उसने पुलिस की पकड़ में आते ही अपने दूसरे साथी आरोपियों की जानकारी भी पुलिस को दे दी। अफसरों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ जब इतने बड़े मोबाइल की बरामदगी में किसी दुकानदार का नाम सामने नहीं आया।

लूटकांड में बंद काणे से होगी पूछताछ
पुलिस के मुताबिक अब मामले में ओमप्रकाश उर्फ काणे से पूछताछ होगी। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश को अन्नपूर्णा पुलिस कुछ दिन पहले मोबाइल लूटकांड में पकड़ चुकी है। बाद में पूछताछ कर उसे जेल भेजा गया था। टीआई चौरसिया के मुताबिक ओमप्रकाश को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। वारदातों को लेकर भी उससे पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने बदमाशों से अब तक 69 मोबाइल जब्त किए हैं। बदमाशों से लगातार पूछताछ और धरपकड़ की जाएगी। इसके बाद चोरी के और मोबाइल भी मिलने की संभावना है।

पुलिस ने बदमाशों से अब तक 69 मोबाइल जब्त किए हैं। बदमाशों से लगातार पूछताछ और धरपकड़ की जाएगी। इसके बाद चोरी के और मोबाइल भी मिलने की संभावना है।

तीन सालों से बच रहे थे पुलिस से
बाबू उर्फ बेड़िया को पुलिस ने 2016 में पकड़ा था। राऊ, राजेन्द्र नगर और द्वारकापुरी पुलिस आरोपी द्वारा खुद को घायल करने के लिये हाथ डालने में डरती थी। इसके बाद रोहित ओर बाबू पर 2019 में कार्रवाई हुई। जिसके बाद से दोनों पर पुलिस ने हाथ ही नहीं डाला। आरोपी महंगी बाइक से घूमते थे। लेकिन मजदूरी करने की बात करते हुए घर से निकल जाते थे। क्राइम ब्रांच ने भी उन्हें कई बार पकड़ा लेकिन बिना पूछताछ के छोड़ दिया।

मोबाइल चोर गैंग हवाला की तरह सरहद ऐसे पार ले जाते हैं मोबाइल:

सोना बनकर लौटते हैं लूट के मोबाइल:इंदौर का दुबई तक नेटवर्क; बिजनेसमैन भी शामिल

MP में मोबाइल लूट की वारदात का इंटरनेशनल कनेक्शन जुड़ रहा है। लूटे हुए मोबाइल दिल्ली के रास्ते दुबई भेजे जाते हैं। वहां इनको बेचकर सोना खरीदा जाता है। ये सोना तस्करी कर इंदौर लाया जाता है।

इंदौर में मोबाइल लूट के मामलों में नया खुलासा हुआ है। यहां से लूटे गए मोबाइल दुबई जाते और वहां से सोना बनकर आते हैं। पुलिस ने इस गैंग के बदमाशों को पकड़ा है। गिरफ्तार कुछ बदमाशों के नाम पहले ट्रक कंटिग केस में भी आ चुके हैं। उनके बयान के बाद कुछ व्यापारी भी पकड़े गए हैं। अब पुलिस पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

जानिए इस लिंक तक पुलिस कैसे पहुंची…

इंदौर के भंवरकुआं से एक दिन पहले डेढ़ लाख रुपए कीमत का मोबाइल चोरी हुआ। जांच में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद 2 आरोपी पकड़े गए। इन आरोपियों ने जेल रोड के एक व्यापारी को मोबाइल देने के लिए बुलाया। यहां पुलिस ने व्यापारी को भी पकड़ लिया। इस व्यापारी ने अपने दूसरे व्यापारी साथी का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी बुलावा भेजा। पुलिस ने इस कड़ी में एक के बाद एक 4 मोबाइल व्यापारियों को पकड़ चुकी है।

TI शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पहले विष्णुपुरी से मोबाइल लूट के मामले में अरुण उर्फ राजा और उसके साथी प्रिंस कोडवानी को पकड़ा था। आरोपियों ने सन्नी गुधवानी और प्रदीप लालवानी के नाम बताए। प्रदीप के यहां के बताए 2 ठिकानों से पुलिस ने करीब 69 मोबाइल जब्त किए। आरोपियों ने दशहरा मैदान और बेटमा से भी मोबाइल लूटने की बात कही। आरोपियों ने पुलिस को जो कहानी बताई उसमें पूरी गैंग के तार दिल्ली, नेपाल और दुबई से जुड़े निकले। यहां पढ़ें पूरी खबर

जैकेट में ले जाते थे मोबाइल, बॉर्डर क्रॉस करने के लिए रुकते थे लॉज में

इंदौर पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो कुछ मोबाइल व्यापारियों के नाम सामने आए। पुलिस ने उन व्यापारियों को भी बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।

इंदौर पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो कुछ मोबाइल व्यापारियों के नाम सामने आए। पुलिस ने उन व्यापारियों को भी बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।

इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने नेपाल, दुबई और बांग्लादेश में लूट और चोरी के मोबाइल भेजने वाली लिंक पकड़ी है। इसमें तीन व्यापारी सहित पांच आरोपी जेल में हैं। इस मामले में पूछताछ के दौरान कई नाम सामने आए हैं। एक लुटेरे के भाई की अभी पुलिस को तलाश है। वहीं दिल्ली और दुबई में ठहरे तीन लोगों के बारे में भी पुलिस को काफी अहम जानकारी मिली है। इधर, अन्नपूर्णा में पारदी गिरोह से जुडे़ आरोपी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं जेल रोड के करीब एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के नाम सामने आए हैं। जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया। इस मामले में पुलिस ने तस्करी का तरीका समझा जिसमें पता चला कि वह हवाला की तरह इसे सरहद पार ले जाते थे। हर ट्रिप के हिसाब से इन्हें अलग से रुपए मिलते थे। भंवरकुआ पुलिस ने 69 मोबाइल लूट और चोरी में जब्त किए हैं। जो शहर के कई थाना इलाकों से लूटे गए थे। आरोपियों ने विजय नगर में भी वारदातें की। पूछताछ में उज्जैन से माल दिलाने वाले सोहेल निवासी खजराना का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने उसे भी पकड़ा और जेल भेज दिया। इस मामले में अरूण उर्फ राजा, प्रिंस कोडवानी, सन्नी गुधवानी, प्रदीप लालवानी और सोहेल अब जेल में है। यहां पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button