Chhattisgarh

थाने के भीतर फरियादी और पुलिस पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना; पांच गिरफ्तार

जशपुर (बगीचा): जशपुर जिले के बगीचा थाना परिसर में एक गंभीर घटना घटित हुई, जहां एक फरियादी की शिकायत के दौरान आए आरोपियों ने न केवल उस पर हमला किया, बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया। पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाने में घुसकर किया हमला

जानकारी के अनुसार, यह घटना 16 जून की रात क़रीब 12 बजे की है। बगीचा निवासी दीपक जायसवाल मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचा था। उसी समय झारखंड के हजारीबाग जिले के मूल निवासी, वर्तमान में बगीचा बस स्टैंड पारा वार्ड नं. 07 में रहने वाले जाकिर हुसैन अपने परिवार के साथ थाना पहुंचे और फरियादी दीपक जायसवाल व उसके साथियों से झगड़ा करने लगे।

पुलिस पर हुआ धक्का-मुक्की और मारपीट

थाने में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक धनेश्वर राम और उनके साथी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू कर दी। झूमाझटकी के दौरान आरक्षक धनेश्वर राम जमीन पर गिर पड़े। इसी दौरान आरोपियों ने आक्रामकता के साथ पुलिस की मौजूदगी में ही पूरी घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी सख्त चेतावनी

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया, “पीड़ित फरियादी थाने शिकायत दर्ज कराने आया था, जहां मौजूद आरोपियों ने न केवल उसे डराने की कोशिश की, बल्कि ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। यह घटना पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पांचों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।”

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
1. जाकिर हुसैन (55)
2. सागीर हुसैन (22)
3. रिजवाना खातून (42)
4. सहेला खातून (23)
5. सबीना खातून (25)

सभी आरोपी मूलतः कोरिया कर्मा, थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखंड) के निवासी हैं।

इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज
आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (शांति भंग), 351(2) (लोक सेवक पर हमला), 118(1) (आपराधिक उद्देश्यों से घुसपैठ), 191(2) (लोक सेवक को कर्तव्य से रोकने का प्रयास), और 132 (लोक सेवक पर हमला) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सख्त लहजे में कहा, “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने या पुलिस पर हमला करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button