थाना प्रभारी कामिल हक की बड़ी कार्यवाही — डकैती व लूटपाट करने वाले तीन आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस ने डकैती और लूटपाट की गंभीर वारदात को सुलझाते हुए चंद घंटों में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय के निर्देशन में की गई।
जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को ग्राम मल्दा बी के बंजारी मंदिर के पास उड़ीसा निवासी खिरोद साह पिता हरी साह, निवासी मुछमल्दा, जिला बरगढ़, के साथ लूटपाट और मारपीट की गई थी। आरोपियों ने पीड़ित से नकद राशि, चांदी के जेवर और मोबाइल लूट लिया था। इसके साथ ही फोन-पे के माध्यम से ₹84,000 ट्रांसफर करवाया गया तथा धमकी देकर उसके पिता से ₹10,000 और मंगवाए गए। इस प्रकार कुल ₹1,05,100 की लूट की गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 576/2025 धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों —
- पुरुषोत्तम श्रीवास (19 वर्ष) निवासी कोडापारा बरमकेला,
- पृथ्वी सिंह सिदार (21 वर्ष) निवासी मल्दा बी सारंगढ़,
- त्रिदेव रात्रे (20 वर्ष) निवासी गोड़ा, चौकी कनकबीरा —
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, सहायक उपनिरीक्षक कलीराम कुर्रे, प्रधान आरक्षक केशव प्रसाद देवता, आरक्षक सत्येंद्र बंजारे, ओमचंद साहू, सुरेंद्र पटेल, भुनेश्वर चंद्र, भूपेंद्र चंद्र, योगेश कुर्रे सहित संपूर्ण पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




