थम नहीं रही कटिंग की वारदात: खड़े ट्रक से एलईडी और एयर कंडिशनर चोरी

[ad_1]

देवास6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के मुख्य रास्ताें पर ट्रक कटिंग की वारदात लगातार बढ़ रही है। एसपी की कार्रवाई के बाद थमी घटनाएं फिर से हाेने लगी है। रसूलपुर बायपास चाैराहे के पास ढाबे के सामने खड़े ट्रक से रात में अज्ञात बदमाशाें ने कटिंग करते हुए एयर कंडीशनर और एलईडी चुरा ली है। ट्रक चालक वाहन खड़ा कर साे गया था, जागा ताे सामान गायब था। औद्याेगिक थाना क्षेत्र पुलिस के अनुसार रईस शेख निवासी नागदा ने रसूलपुर बायपास के पास अनमाेल ढाबे के सामने ट्रक खड़ा किया था।

सुबह-सुबह जाकर देखा ताे पीछे से कटिंग कर चाेर 3 एलईडी और 3 एयर कंडीशनर चुराकर ले गए। इनकी कीमत करीब 80 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक माह पहले मक्सी राेड पर कंटेनर के लाॅक ताेड़कर दवाइयों के कार्टून और भाेपाल राेड पर भी कंटेनर के ताले ताेड़कर इलेक्ट्रिक का लाखाें का सामान अज्ञात बदमाशाें ने चुराया था। इनका खुलासा भी नहीं हुआ था कि तीसरी घटना औद्याेगिक थाना क्षेत्र में हाे गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button