BPSC head teacher recruitment 2022: बीपीएससी हेड टीचर भर्ती के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख
बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचरों यानी प्रधान शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा के आवेदन का आज आखिरी मौका है। इसके आवेदन 9 सितंबर से खोले गए थे और 23 सितंबर आवेदन की आखिरी तारीख रखी गई थी। ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने का अंतिम मौका 30 सितंबर तक दिया जाएगा। इसके लिए 24 सितंबर को बीपीएससी का लिंक खोल दिया जाएगा। परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। वैसे अभ्यर्थी जो आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पद से कम आवेदन आने की वजह से दुबारा मौका दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के आवेदन की
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर 40 हजार 500 पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया था पर पद से लगभग चार हजार कम आवेदन प्राप्त हुए थे। इस वजह से आयोग ने एकबार फिर से ट्रेंड शिक्षकों को आवेदन का मौका दिया है।
माध्यमिक विद्यालयों की सीटें रह गईं थी खाली
बिहार लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्राधानध्यापकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली थी। इस परीक्षा में 6421 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। दस हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में सिर्फ 421 अभ्यर्थी ही सफल हो सके थे। करीब 6 हजार पद खाली रह गए। इन पदों को भरने के लिए एक बार सरकार स्तर से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा ली जाएगी।
