त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में भाजपा सरकार की नीतियों के कारण ओबीसी वर्ग के आरक्षण में भारी कटौती – व्यास कश्यप

जांजगीर, 15 जनवरी । प्रदेश में होने वाले त्रि स्तरीय पंचायत चुनावो में ओबीसी वर्ग के आरक्षण में कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयो में धरना प्रदर्शन कर रही हैं इसी कड़ी में आज जांजगीर चांपा जिला के जिला मुख्यालय जांजगीर में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे विधायक व्यास कश्यप ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में भाजपा सरकार की नीतियों के कारण ओबीसी वर्ग के आरक्षण में भारी कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 33 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों में से एक भी सीट ओबीसी वर्ग को नहीं दी गई है। इससे जिला पंचायत में ओबीसी प्रतिनिधित्व काफी कम हो गया है।