Chhattisgarh

CG NEWS : चोरी के प्रकरण मे आरोपी को 24 घण्टे कि भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार


बिलासपुर ,04 दिसम्बर | मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.12.2022 को प्रार्थी मोहन लाल नोनिया पिता छेदीलाल नोनिया निवासी ग्राम कया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.12.2022 रात करीब 10 बजे धान की कट्टी ट्रेक्टर से खाली कर अपने घर के सामने खडी किया था सुबह करीब 06ः00 बजे ट्रेक्टर चालू किया तो पता चला की ट्रेक्टर की 02 नग बेट्री नही लगा है कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना मे लिया गया थाना चकरभाठा द्वारा टीम बनाकर बारिकी से संदेहियो से पुछताछ किया गया पुछताछ दौरान आरोपी करण चौहान पिता पलेश्वर चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम कया से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से 02 नग बेट्री कीमती 6000 रुपये को बरामद किया जाकर विधिवत गिरफ्तारी बाद माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा भारती मरकाम , सउनि संजय यादव, आर. सतपुरन जांगडे, आर. योगेन्द्र खुटे , आर. विनोद सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।

नाम आरोपी – करण चौहान पिता पलेश्वर चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम कया

Related Articles

Back to top button