International

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने वित्‍तमंत्री क्‍वासी क्‍वार्तेंग को बर्खास्‍त किया

वाशिंगटन ,15 अक्टूबर। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने आर्थिक उथल-पुथल के बीच वित्‍तमंत्री क्‍वासी क्‍वार्तेंग को बर्खास्‍त कर दिया है। उनकी जगह जेरेमी हंट को नया वित्‍तमंत्री बनाया गया है।

इसका उद्देश्य पिछले महीने क्‍वार्तेंग के मिनी-बजट से  आई आर्थिक उथल-पुथल को रोकना है। बाजारों में उथल-पुथल के बाद ट्रस अपनी आर्थिक योजनाओं को वापस ले सकती हैं।  क्‍वार्तेंग ने ट्विटर पर पद से हटाए जाने की पुष्टि की है। 

संसद में क्‍वार्तेंग के कर कटौती पर फैसला वापस लेने के परिणामस्वरूप डॉलर के मुकाबले पाउंड में गिरावट आई थी। अनुमानित 45 बिलियन पाउंड की कर कटौती को बिना किसी विस्तृत वित्त पोषण योजना के समर्थन के लिए ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी कदम के रूप में देखा गया था।

Related Articles

Back to top button