त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा: सतना की महिला को 12 वर्ष छोटे युवक से प्यार, लिव इन रिलेशन में रहने लगे, तीसरे प्रेमी की एंट्री होते ही दूसरे की हत्या

[ad_1]

रीवाएक घंटा पहले

हत्या के आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस।

  • विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगरहा बीहर नदी के पुल मिली थी लाश

रीवा पुलिस ने तीन दिन पहले हुई अंधी हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। एसपी नवनीत भसीन ने पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए कहा कि सतना जिले के मैहर की महिला को 12 वर्ष छोटे प्रेमी से प्यार हो गया। ऐसे में वह पति सहित 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी को छोड़ अपने प्रेमी के साथ अमरपाटन में किराया का मकान लेकर रहने लगी।

वहां कई माह दोनों साथ में रहे। इसी बीच तीसरे प्रेमी की एंट्री हो गई। इस बात की खबर दूसरे प्रेमी को हो गई। उसने विरोध किया। साथ ही कहा कि तुम्हारे हरकतों की शिकायत पत्नी और मां से कर दूंगा। इस बात को तीसरे प्रेमी ने धमकी समझ ली। उसने सोचा की हमारे प्यार के बारे में घर वालों को पता चल जाएगा। ऐसे में क्यों न दूसरे प्रेमी को ही खत्म कर दिया जाए।

हत्या का खुलासा करते एसपी।

हत्या का खुलासा करते एसपी।

ऐसे हुआ अंधी हत्या का पर्दाफाश
पुलिस के मुताबिक 13 अक्टूबर को विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगरहा बाईपास स्थित बीहर नदी के पुल के पास एक अज्ञात लाश मिली। मृतक के जेब में एक पेन ड्राइव मिली। जिसमे चार अलग अलग शादियों के एलबम थे। फोटोग्राफ में एक मोबाइल नंबर मिला। फोन पर पूछताछ की। तब मृतक की शिनाख्त रोहित साहू 22 वर्ष निवासी मैहर के रूप में की। इसके बाद लाश का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

श्रमिक के साथ बनाई दोस्त के हत्या की योजना
पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहन लाल की पत्नी गीता साहू 34 वर्ष अपने पति सहित बेटा और बेटी को छोड़ दिया। इसके बाद मृतक रोहित साहू के साथ अमरपाटन में रहने लगी। वहां विष्णु साहू का भी आना जाना हो गया। मृतक और विष्णु दोनों आपस में दोस्त है। ऐसे में गीता दूसरे प्रेमी की जगह तीसरे प्रेमी के प्यार में पड़ गई। मृतक के धमकाया तो श्रमिक के साथ​ मिलकर मर्डर का प्लान बना लिया।

शराब पिलाकर बाइक से लाए रीवा, शौच के बहाने नदी में हत्या
तीसरे प्रेमी विष्णु साहू ने हीरालाल बर्मन के साथ हत्या का योजना बनाई। इसके बाद तीनों ने बैठकर शराब पी। फिर बाइक में बैठकर रीवा आ गए। यहां विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगरहा बाईपास के पास रूक गए। सामने बीहर नदी के पुल के पास शौच के बहाने से तीनों नदी की झाड़ियों में गए। पीछे से विष्णु ने रोहित के सिर में ​बियर की बोतल से हमला कर दिया। फिर हत्या का सच छिपाने के लिए पत्थर से मुंह और सिर को कुचला गया।

हत्या के आरोपी कोर्ट में पेश
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि 16 अक्टूबर की शाम मुख्य आरोपी विष्ण प्रसाद साहू उर्फ अमित पुत्र नत्थू लाल 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला मैहर जिले सतना, हीरा लाल बर्मन पुत्र राजेश 32 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना मैहर जिला सतना, गीता साहू पत्नी मोहनलाल 34 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती घुसियान मोहल्ला मैहर जिला सतना शामिल है। जिनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बाईपास में वारदात कर भागे हमलावर:रीवा में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, मृतक की पहचान नहीं

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button