त्यौहार पर पुलिस का ट्रैफिक प्लान: मुख्य बाजार में बंद किए थ्री-फोर व्हीलर, नजरबाग और किले का मैदान में बनाई पार्किंग; कई रास्ते वन-वे किए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • Three four Wheelers Closed In The Main Market, Nazarbagh And Parking Built In The Grounds Of The Fort; Made Many Ways One way

टीकमगढ़8 घंटे पहले

त्योहारों पर लगने वाले जाम को देखते हुए इस बार कोतवाली और यातायात पुलिस ने आवाजाही को सुगम बनाने के लिए मुख्य बाजार में बेहतर इंतजाम किए हैं। प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले रास्तों पर तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से रोक दिया है। कई व्यस्ततम सड़कों को वन-वे बनाया है। पुलिस की अव्यवस्था आगामी 3 दिनों तक जारी रहेगी।

दरअसल बड़े त्योहारों पर मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं, जिससे जगह-जगह जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। इस मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के चलते इस बार पुलिस प्रशासन ने अच्छी प्लानिंग की है। कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि प्रमुख चौराहों और रास्तों पर कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस के जवान तैनात किए हैं। इसके अलावा चौराहों पर बैरिकेड लगाकर टैक्सी, चार पहिया वाहन और बड़े वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से रोक दिया है। उन्होंने बताया कि 22 से लेकर 24 अक्टूबर तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। लोगों की सुविधा के लिए डायवर्टेड प्लान भी तैयार किया है।

इस तरह बनाया प्लान
आगामी 3 दिनों तक मुख्य बाजार में तीन पहिया और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उनकी पार्किंग के लिए नजरबाग मैदान और किले के मैदान में व्यवस्था की है। गांधी चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर सिर्फ पैदल और दो पहिया वाहन चालकों को ही बाजार में प्रवेश दिया जा रहा है। पपौरा चौराहे पर भी पुलिस के जवान तैनात हैं। पपौरा चौराहे से बड़े वाहनों को पुरानी टेहरी की तरफ डायवर्ट किया है। इसके अलावा अन्य चौराहों पर भी ट्रैफिक पॉइंट बनाकर पुलिस और यातायात के जवान तैनात किए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button