त्योहार पर परिवार में छाया मातम: अंजनिया तालाब में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Dead Body Of Youth Missing For Two Days Found In Anjania Pond, Police Engaged In Investigation
मंडला11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के ग्राम अंजनिया में युवा व्यवसायी अंकुश झा का शव बड़े तालाब में आज सुबह तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। वे दो दिनों से लापता थे और उनकी तलाश की जा रही थी। शव मिलने की सूचना फैलते ही तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना मिलने पर अंजनिया पुलिस चौकी प्रभारी जशवंत सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही जांच में जुट गए। जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को बुलाया गया। वहीं मंडला से अंजनिया की दूरी 20 किलोमीटर होने पर भी टीम को आने में काफी विलम्ब होने पर पुलिस को ग्रामीण जनों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा।
बताया गया कि अंकुश झा शनिवार शाम से ही बिना किसी सूचना के अपनी दुकान बंद करने के बाद से ही लापता थे। जिसकी परिवारजनों व पुलिस के ओर से तलाश की जा रही थी। उन्हें आखिरी बार शनिवार को इसी तालाब के नजदीक देखा गया था।
अंकुश का मोबाइल, पर्स, पैसे आदि सभी उनके पास ही पाए गए हैं। साथ ही शव जिस अवस्था में मिला है, उसको देख कर प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से डिटेल पीएम रिपोर्ट के बाद ही किसी निर्णय में पहुंचने की बात कही जा रही है।
32 वर्षीय अंकुश बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति का सदैव पूजा पाठ में तल्लीन रहने वाला व हंसमुख मिलनसार युवक था। उनका शीघ्र ही विवाह भी होने वाला था। ऐसे में इस घटनाक्रम के सामने आने से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं दीपावली त्योहार के दिन घटना के सामने आने से गांव में शोक की लहर है, तो परिवार जनों का बुरा हाल है।
अब यह हत्या है या फिर आत्महत्या, यह तो पुलिस जांच में ही खुलासा हो पाएगा। फिलहाल डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम की मौजूदगी में अंजनियां पुलिस की ओर से सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
Source link