तेरह महत्वपूर्ण स्थानों में लगाया गया नाकाबंदी चेकिंग पॉइंट

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – जिला पुलिस द्वारा अठारह – उन्नीस अप्रैल की दरम्यानी रात्रि बारह बजे से चार बजे तक जिले के 13 महत्वपूर्ण स्थानों में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों , अवैध रूप से शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों एवं अवैध वस्तुओं की तस्करी करने वाले लोगों की धरपकड़ हेतु चेकिंग की गई।
इस दौरान जिले के अंबेडकर चौक बलौदाबाजार , थाना पलारी के सामने , खरतोरा मोड लवन , करहीबाजार आमगांव पुल , नाका नंबर 01 भाटापारा , तिल्दा अंडरब्रिज चौक सिमगा , पटपर चौक भाटापारा , ग्राम सुहेला तिगड्डा , हथबंद तिगड्डा , हडहापारा चौक कसडोल , बस स्टैंड गिधौरी , वीर नारायणपुर मोड चौक (भुसड़ीपाली चौक) सोनाखान एवं ग्राम कुरकुटी बैरियर बया में नाकाबंदी पॉइंट लगाया गया। इन सभी नाकाबंदी पॉइंट में संबंधित थाना प्रभारियों की उपस्थिति में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले समस्त वाहनों , लोगों की सघन चेकिंग की गई तथा उनसे रात्रि में बाहर निकलने कारण एवं रात में यात्रा आदि करने के प्रयोजन के संबंध में जानकारी लिया गया। नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान में छह वाहन चालकों को पकड़ा गया है , जो कि शराब पीकर वाहन चालन करते हुये पाये गये हैं। इन सभी के वाहन विधिवत जप्त कर लिया गया है , जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। इसके साथ ही चेकिंग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 67 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।