Chhattisgarh

सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा धीवर समाज भवन किया गया भूमि पूजन

पुरानी बस्ती महामाई पारा रायपुर में 10 लाख रुपए से बनेगी धीवर समाज भवन

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर विशेष रूप से थे शामिल

दुर्ग, 04 अगस्त । आज हरेली त्यौहार के शुभ अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा 10 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से धीवर समाज भवन भूमि पूजन किया गया। धीवर समाज महामाई पारा रायपुर प्रमुख श्रीमती गायत्री गायग्वाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ पूर्व अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा रामकृष्ण धीवर, मत्स्य सहकारी समिति के अजयवंशी, सुधीर सपहा, संदीप धीवर, धीवरवर समाज महामाई पारा अध्यक्ष गजानन धीवर, नाथू धीवर, नंदा धीवर, घसियाराम धीवर, बजरंग धीवर एवं वार्ड के पार्षद सरिता वर्मा एवं समस्त समाज के मोहल्ले वासियों ने सम्मिलित हुए। जिसमें अपनी सांसद महोदय के द्वारा पूरे मोहल्ले वासियों को हरेली की बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button