तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी को मारी टक्कर: हादसे में दो घायल, एक गंभीर को किया बालाघाट रैफर

[ad_1]

बालाघाटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दीपावली के दिन परसवाड़ा मे एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि एक बाइक पर सवार दो बेटियों का एक पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

साथ ही टक्कर मारने वाले चालक को भी सिर पर मामूली चोटे आई हैं। गंभीर रूप से घायल का नाम सुनेश सोनवाने, उम्र 35 वर्ष निवासी टिकराटोला, पोंगारझोड़ी बताया जा रहा है। दूसरा घायल ग्राम भीड़ी निवासी देवेन्द्र गिरि बताया जा रहा है। मामला परसवाड़ा से लगे ग्राम लिंगा के हाईस्कूल के सामने का है। घटना के बाद आनन-फानन में समाजसेवी तेजराम बोरीकर सहित अन्य ग्रामीणों ने डायल 100 की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं सिर पर गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बालाघाट की ओर रैफर किया गया है !

घटना की प्रत्यक्षदर्शी घायल की बेटी प्रेरणा सोनवाने ने बताया कि जब हमारे लिए कपड़े खरीदकर उसके पिता सुनेश सोनवाने और छोटी बहन पायल के साथ वे बाइक से घर लौट रहे थे तभी ग्राम लिंगा के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए वाहन मोड़ ही रहे थे कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आती हुई बाइक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिता सहित दोनो बेटियां मौके पर गिर पड़ीं। बड़ी बेटी को हाथों में खरोच के निशान हैं। छोटी बेटी ठीक है। घटना में पिता के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मामले में परसवाड़ा पुलिस के ASI बालमुकुन्द चौरसिया जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button