Chhattisgarh

तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक को कुचला, मौके पर मौत

मुंगेली, 25 जून। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के कपुआ गांव में एक भीषण सड़क हादसे में आरक्षक राकेश डहरिया की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राकेश डहरिया हाल ही में पथरिया थाने में पदस्थ हुए थे और ड्यूटी खत्म कर बाइक से मुंगेली लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के पहियों से कुचले गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। अज्ञात ट्रक की तलाश जारी है। आरक्षक की असमय मृत्यु से पुलिस महकमे और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles

Back to top button