तेजा दशमी पर मंदिरों में भक्तों का लगा तांता: झाबुआ में अलग-अलग जगह पर निकली निशान यात्रा, अखाड़े रहे आकर्षण का केंद्र

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jhabua
  • The Trail Journey Took Place At Different Places In Jhabua, The Arena Remained The Center Of Attraction

झाबुआ11 मिनट पहले

झाबुआ में सोमवार को तेजा दशमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वीर तेजाजी लोक देवता हैं, जिनको राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा में आस्था के साथ पूजा जाता है। तेजा दशमी पर पूरे झाबुआ जिले में हर गांव में मनाई जाती है। कई गांव में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित और अखाड़ों का आयोजन होता है।

झाबुआ के मालीसेरी स्थित तेजाजी मंदिर में भक्तों का दर्शनों के तांता लगा रहा। रायपुरिया, बेकल्दा समयपुर अंचल में कई जगहों पर निशान यात्रा निकली और अखाड़ों का आयोजन हुआ।

तेजा दशमी के दिन ग्रामीण अंचल में मजदूर और किसान इस दिन कोई भी काम नहीं करते हैं। अंचल में मान्यता है कि जहरीले जानवर के काटने पर तेजाजी के नाम का धागा बांधा जाता है और फिर वह धागा इसी दिन काटा जाता है।

झाबुआ के अलग अलग गांवों में तेजा दशमी के पहले लोकनाटक तेजाजी खेल होते हैं, जिनमें वीर कुंवर तेजाजी महाराज के जीवन का वर्णन होता है। लोक कलाकर इस नाटक को खेलते हैं, रात रात भर खेल चलता हैं, बड़ी संख्या में लोग तेजाजी का खेल देखने पहुंचते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button