महिलाओं ने किया चक्काजाम: पुलिस ने महिलाओं को अरेस्ट कर जाम खुलवाया, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

[ad_1]
विदिशा2 घंटे पहले
विदिशा में महिलाओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुरानी कलेक्टर के पास में चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रही महिलाओं को हिरासत में लेकर चक्काजाम खुलवाया।
दरअसल शेरपुरा टीला क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने एक मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए। पुरानी कलेक्ट्रेट ब्रिज के पास चक्काजाम कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वहा से निकलरहे वाहनों को निकाने नही दिया और जो वाहन वहा से निकलने कोशिश कर रहे थे उनके साथ झुमाझटकी कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं प्रदर्शन करती रही है।
मामले की गंभीरता समझते हुए सीएसपी मौके पर पहुंचे और महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को हटाने का प्रयास किया। जिस पर से महिलाओं और पुलिस कर्मियों की झूमाझटकी हुई। बाद में हंगामा कर रही महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया और वहां लगे जाम को खुलवाया।
सीनू ने बताया कि उसकी बेटी एक युवक के साथ चली गई है। जिसकी पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। ऊपर से हम लोगों को पुलिस वाले मार रहे है। इसी को लेकर पुलिस वालों ने पहले जीतू को खूब मारा फिर शराब मंगाकर जेल भेज दिया। हम लोग बर्तन बेचने का काम करते है। पुलिस हम लोगों पर शराब बेचने के झूठे आरोप लगाती है।



वहीं, मामले में सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि 2 दिन पहले मुखबिर की सूचना पर शेरपुरा के टीला क्षेत्र में अवैध शराब की कार्रवाई की गई थी। 7 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी। जिसे लेकर यह इस तरह के आरोप लगा रही है। वहीं, दूसरा मामला एक लड़की बालिग है। वह किसी युवक के साथ चली गई है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Source link