Chhattisgarh

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 5 अक्टूर से फिर से शुरू होने जा रही ये स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर, 20 सितम्बर   रेल यात्रीयों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। कोराना काल से पिछले ढाई साल से बंद कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर से पुन: प्रारम्भ किया जा रहा हैं। गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरिमिरी मेमू तथा गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू 06 अक्टूबर से आगामी सूचना तक स्पेशल बना कर चलाया जाएगा।

इस गाड़ी से चलने से यात्रियों को राहत तो मिलेगी, किन्तु स्पेशल के नाम से चलाने पर यात्रियों के जेबे हल्की होगी। मेमू में एक्सप्रेस गाड़ी का किराया लगेगा। बता दे कि आगामी सूचना तक ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button