तुरीटोंगरी हत्याकाण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जशपुर – कमाने खाने गये झारखण्ड से वापस आकर कमीशन के नाम पर हुये विवाद और मारपीट के चलते लोहे की राड और चाकू से सिर एवं सीने में वार कर हत्या की घटना को अंजाम देते हुये शव को जलाने के प्रयास करने के एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत माह 18 अक्टूबर को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को ग्राम पुरना नगर के तुरीटोंगरी में किसी व्यक्ति की अधजली शव मिलने की सूचना मिली। जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले के संबंध में अवगत कराते हुये घटनास्थल तुरीटोंगरी रवाना हुआ गया। जहां जाकर पुलिस ने पाया कि गड्ढे में एक युवक के शव को जलाया गया है , जिसके शरीर के चेहरे सहित अधिकांश हिस्सा जल गया था। घटना स्थल के निरीक्षण व शव के पंचनामा के पश्चात पुलिस के द्वारा थाने में मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया था।पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस व टेक्निकल सेल की संयुक्त टीम को पता चला कि थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीटोंगा का एक युवक सीमित खाखा कुछ दिनों पूर्व अपने गांव के ही कुछ साथियों के साथ काम करने के लिये झारखंड राज्य गया था। उसके साथी वापस ग्राम सीटोंगा लौट चुके थे , परंतु सीमित खाखा वापस नहीं लौटा था। इनमें से संदिग्ध क्रमशः रामजीत राम , वीरेंद्र राम व एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी , अंततः पुलिस के मनोवैज्ञानिक पूछताछ के आगे उनको झुकना पड़ा। उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार करते हुये बताया कि घटना दिनांक 17 अक्टूबर को आरोपी रामजीत राम , वीरेंद्र राम , दो अन्य आरोपी तथा एक विधि से संघर्षरत बालक व मृतक सीमित खाखा सभी शाम लगभग साढ़े सात बजे जशपुर के बाँकीटोली नीचे नदी पुलिया के पास स्थित श्मशान घाट में शराब पीकर बैठे हुये थे। चूंकि सभी एक साथ ही काम करने हेतु हजारीबाग झारखंड गये थे , वहां काम के दौरान मिले कमीशन की बात को लेकर आरोपियों और मृतक सीमित खाखा के मध्य वाद विवाद व मारपीट होने लगा। इसी दौरान आरोपी वीरेंद्र राम अपने बैग में पहले से रखे लोहे की रॉड से मृतक सीमित खाखा के सिर के कनपटी में वार कर दिया , फिर आरोपी रामजीत राम के द्वारा भी अपने पास रखे चाकू से मृतक सीमित खाखा के सीने में वार किया गया। जिससे मृतक सीमित खाखा की मौके पर ही मृत्यु हो गई , फिर आरोपियों के द्वारा मृतक सीमित खाखा के शव के हाथ पैर को पकड़ते हुये उसे ढोकर पुरनानगर के तुरीटोंगरी में ले जाकर एक गड्ढे में रख दिया गया। इसके बाद सभी आरोपी अपने – अपने घर लौट गये , रात में सभी ने योजना बनाई कि मृतक सीमित खाखा का शव खुले में रखा गया है जिससे लोग उसे पहचान लेंगे। अतः उनके द्वारा रात्रि में ही पेट्रोल लेकर पुनः पुरना नगर , तुरी टोंगरी जाकर मृतक सीमित खाखा के शव को जलाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व छड़ तथा हत्या के समय पहने कपड़े को भी जप्त कर लिया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दो आरोपियों क्रमशः रामजीत राम व वीरेंद्र राम को न्यायिक रिमांड पर जेल एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी , उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर , आरक्षक विनोद तिर्की , हेमंत कुजूर , शोभनाथ सिंह , नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख तथा साइबर सेल से निरीक्षक मोरध्वज देशमुख , उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी , प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा , आरक्षक अनिल सिंह सहित पूरी सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मृतक –
सीमित खाखा उम्र 28 वर्ष निवासी – सीटोंगा , थाना – सिटी कोतवाली जशपुर ( छत्तीसगढ़)।
गिरफ्तार आरोपीगण –
रामजीत राम उम्र 25 वर्ष , वीरेन्द्र राम उम्र 24वर्ष दोनो निवासी ग्राम – सीटोंगा , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – जशपुर (छत्तीसगढ़) एवं एक विधि से संघर्षरत बालक।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र – एसपी सिंह
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई एक अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुये एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार है , जिनकी पतासाजी जारी है और उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।




