राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबॉल टुर्नामेंट: 17 और 14 वर्षीय बालिका वर्ग की टीमों का हुआ मुकाबला, कल होगा फाइनल मैच

[ad_1]
शहडोल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन संभागीय मुख्यालय के रेलवे और शंभूनाथ विश्व विद्यालय के खेल मैदान में चल रहा है। तीन दिवसीय इस शालेय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में 17 वर्षीय बालिका वर्ग में प्रथम दिवस गुरुवार को शहडोल और सागर संभाग टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें शहडोल ने सागर को 2-0 पराजित किया।
इसके अलावा भोपाल एवं ग्वालियर संभाग के बीच में मुकाबला हुआ। जिसमें भोपाल की टीम ने 2-0 से ग्वालियर को पराजित किया। इसी तरह आज शुक्रवार को दूसरे दिन इंदौर और रीवा टीम के बीच मुकाबला हुआ, इसमें इंदौर ने 6-1 से रीवा को पराजित किया।
17 वर्षीय वर्ग प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
वहीं उज्जैन और जबलपुर के बीच हुए मैच में उज्जैन की टीम ने 1-0 से जबलपुर को पराजित किया। भोपाल और नर्मदापुरम के बीच हुए मुकाबले में नर्मदापुरम ने 3-0 से भोपाल को पराजित किया। सागर एवं जनजाति कार्य विभाग के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें जनजाति कार्य विभाग ने 1-0 से पराजित किया। इंदौर और ग्वालियर के बीच हुए मैच में इंदौर ने 3-0 से जीत हासिल की। शहडोल और उज्जैन के बीच खेले गए मैच में शहडोल ने 4-0 से जीत हासिल की।
14 वर्षीय वर्ग प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
इसी प्रकार 14 वर्षीय बालिकाओं की फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्वालियर और भोपाल के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भोपाल ने 3-1 से ग्वालियर को परास्त किया। जनजाति कार्य विभाग एवं उज्जैन के बीच हुए मैच में जनजाति कार्य विभाग ने 4-0 से जीत हासिल की।
दूसरे दिन इंदौर और रीवा के बीच हुए मुकाबले में इंदौर ने 4-0 से पराजित किया। उज्जैन और जबलपुर के बीच खेले गए मैच को उज्जैन ने 4-1 से जीता। भोपाल और नर्मदापुरम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भोपाल ने 5-0 से पराजित किया। शहडोल और उज्जैन के बीच खेले गए मुकाबला में शहडोल ने 4-0 से उज्जैन को पराजित किया।



Source link