Chhattisgarh

कोरबा में शिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने किया ट्रैप

कोरबा। जिले में एक बड़ी कार्रवाई में एसीबी ने एक शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी शिक्षक विनोद कुमार सांडे को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

प्रार्थी रामायण पटेल ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी शिक्षक विनोद कुमार सांडे ने उनकी पत्नी गरिमा चौहान के स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने के लिए 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। प्रार्थी ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाने के लिए एसीबी से संपर्क किया।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर आरोपी को ट्रैप करने के लिए एक योजना बनाई। 17 जुलाई 2025 को एसीबी ने आरोपी शिक्षक विनोद कुमार सांडे को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button