तीसरी बार नीलामी: फीकी पड़ रही वीआईपी नंबर की चमक, नई सीरीज में 50 नंबर भी नहीं बिके

[ad_1]

इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
0001 नंबर बेस प्राइस पर 1 लाख में ही बिका - Dainik Bhaskar

0001 नंबर बेस प्राइस पर 1 लाख में ही बिका

  • जेडसी सीरीज में अब गुरुवार को तीसरी बार होगी नीलामी
  • 0001 नंबर बेस प्राइस पर 1 लाख में ही बिका

वाहनों की नई सीरीज (एमपी-09 जेडसी) में इस बार वीआईपी नंबर का कोई खास क्रेज लोगों के बीच नहीं रहा। दो बार हुई नीलामी में करीब 350 में से महज 50 नंबर ही बिकेे। बाकी ज्यादातर नंबर खाली ही हैं। खास बात यह है कि 0001, 0009 सहित अन्य प्रमुख वीआईपी नंबर भी बेस प्राइस पर ही बिके। तीसरी बार इन नंबरों की नीलामी गुरुवार को होगी। यह पहला मौका है, जब वीआईपी नंबर को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं है।

0001 नंबर बेस प्राइस पर 1 लाख में ही बिका

दरअसल, नई सीरीज शुरू होने के बाद 15 सितंबर को वीआईपी नंबर की नीलामी हुई थी। इसमें 0001 नंबर बेस प्राइस पर एक लाख रुपए में ही बिका। सात साल में यह दूसरा मौका था, जब नंबर महज बेस प्राइस पर गया हो। पिछली सीरीज (जेेडबी) में यही नंबर 3.06 लाख रुपए में बिका था। 2015 से वीआईपी नंबर की नीलामी शुरू होने के बाद 2016 में यह नंबर सबसे ज्यादा बोली 12.51 लाख रुपए में बिका था। 2019 में एक बार एक सीरीज में महज एक लाख रुपए में ही बिका था। इसके अलावा 0009, 9900, 9999 नंबर सहित अन्य प्रमुख नंबर भी बेस प्राइस पर ही गए थे। इस सीरीज के बचे नंबरों की नीलामी 22 सितंबर को हुई। हालांकि उसमें भी लोगों ने कोई नंबर नहीं खरीदा। अब 29 सितंबर को तीसरी बार नीलामी होगी। इधर, परिवहन विभाग के अधिकारी भी इस मामले की जानकारी निकालने में जुट गए कि आखिर एेसा क्या कारण रहा कि ज्यादातर नंबर पर बोली ही नहीं लगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button